दोस्तों क्रिकेट के खेल में मैदान पर कई खिलाड़ी चोटिल हो जाते हैं और वे रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट जाते हैं। कुछ समय पहले रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के विरुद्ध चोटिल हुए थे और वे अब न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके सिर पर बाउंसर गेंद लगी थी और वो बुरी तरह चोटिल हो गया था। लेकिन इस खिलाड़ी ने सिर्फ अपनी मां के लिए खेलना जारी रखा था। आइए जानते हैं उसके बारे में
Third party image reference
विश्व कप 2019 में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच हुए मैच में जब अफगानिस्तान के बल्लेबाज हशमतुल्लाह शाहिदी बल्लेबाजी कर रहे थे। तब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने एक बाउंसर गेंद फेंकी थी और वो गेंद हशमतुल्लाह शाहिदी के हेलमेट में जाकर लगी। इसके बाद हशमतुल्लाह शाहिदी मैदान पर गिर पड़े। लेकिन उन्होंने खेलना जारी रखा। हालांकि इस मैच में अफगानिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
Third party image reference
मैच खत्म होने के बाद हशमतुल्लाह शाहिदी ने ही नहीं बताया था कि मैं सिर्फ अपनी मां की वजह से जल्दी उठ कर खड़ा हो गया और फिर से बल्लेबाजी करने लगा। मैंने कुछ ही समय पहले अपने पिता को खोया था और मैं इस कारण मां को दुखी करना नहीं चाहता था। उस वक्त मेरी पूरी फैमिली मैच देख रही थी। इसी कारण मैंने अपना दर्द बयां नहीं किया।
Third party image reference
हाल ही में हशमतुल्लाह शाहिदी ने अपनी ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर से पता चला कि वे मक्का शहर के काबा शरीफ पहुंचे हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि- अस्सलाम वालेकुम सब, जुम्मा मुबारक। मुझे अपनी दुआओं में मत भूलो, मैं पवित्र मक्का में तुमको नहीं भूल सकता, अल्लाह हम सब पर कृपा करे।